उन्नाव:- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो की तारीखें घोषित होने के बाद पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर नजर रखनी शुरू कर दी है। किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी पर नजर रखने के लिए उन्नाव जनपद में सीओ सोनम सिंह को नोडल अफसर बनाया गया है।
सर्विलांस के अलावा साइबर व पुलिस की सोशल मीडिया टीम सीओ के नेतृत्व में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर नजर रखेगी। कोई भी मामला प्रकाश में आने पर टीम आरोपी को पकड़ने के लिए संबंधित थानो को सूचना देगी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैल सके।
उन्नाव से कुलदीप लोधी की रिपोर्ट