ट्विटर के नए CEO पराग अग्रवाल (37 वर्षीय) दुनिया की टॉप 500 कंपनियों में सबसे कम उम्र के सीईओ !

ट्विटर इंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल अब एसएंडपी 500 में सबसे कम उम्र के सीईओ हैं, लेकिन जाहिर तौर पर मुश्किल से ही। उनको ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी के सीईओ पद से इस्तीफा के बाद यह जिम्मेदारी मिली है।

सीईओ बनने से पहले पराग चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की पोस्ट पर थे। सीईओ बनने के साथ-साथ अब पराग अग्रवाल दुनिया की टॉप 500 कंपनियों में सबसे कम उम्र (युवा) के सीईओ बन गए हैं। अग्रवाल, जिन्हें सोमवार को ट्विटर के संस्थापक और सीईओ जैक डोर्सी की जगह लेने के लिए नियुक्त किया गया था, 37 वर्ष के हैं, जो मेटा प्लेटफॉर्म इंक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के समान हैं।

सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, ट्विटर ने अग्रवाल की जन्मतिथि का खुलासा नहीं किया, लेकिन पुष्टि की कि उनका जन्म 1984 में जुकरबर्ग के 14 मई के जन्मदिन के बाद हुआ था। 45 साल की उम्र में डोर्सी पहले से ही सबसे बड़ी अमेरिकी कंपनियों के संग्रह में दर्जनों सबसे कम उम्र के सीईओ में से थे।

सीईओ के प्रदर्शन का अध्ययन करने वाले स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोफेसर डेविड लारकर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उम्र की बात इतनी बड़ी है, खासकर इस तरह की कंपनियों के लिए। यह एक फायदा हो सकता है।

“तथ्य यह है कि डोरसी बोर्ड से हट रहा है, इसलिए वह एक छाया सीईओ की तरह नहीं बनने जा रहा है, उसे उस पर वास्तविक विश्वास होना चाहिए।”

बता दें कि IIT बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले पराग अग्रवाल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट भी हैं। ट्विटर ने 2018 में उन्हें एडम मेसिंजर की जगह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया था।

ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और याहू के साथ काम कर चुके हैं। पराग ने अक्टूबर 2011 में ऐड्स इंजीनियर के तौर पर ट्विटर ज्वाइन किया था। कुछ ही समय बाद वह कंपनी के प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गए। ट्विटर के नए सीईओ नियुक्त होने के साथ ही पराग अग्रवाल अब सिलिकॉन वैली में भारतीय मूल के अन्य सीईओ सुंदर पिचाई और सत्य नडेला की श्रेणी में आ गए हैं।

Share It