ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर जिसमें पाँच भैसों की हुई मौत।

उन्नाव:- उन्नाव जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अटवा में ईट लदे ट्रक ने भैस लदी पिकअप में मारी टक्कर। पिकअप ट्राली में जा घुसी। पिकअप में लदी 5 भैसों की हुई मौत। हादसे में एक युवक की हुई मौत। देर रात का है मामला, जनपद में मानको के विपरीत पिकअप में छह भैस लादकर इनडार्गो स्लाटर हॉउस ले जाया जा रहा था। अभी विगत दिवस लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकअप पलटा था जिसमें मानकों के विपरीत पिकअप भैसों को लादकर स्लाटर हाउस में ले जाया रहा था अनियन्त्रित होकर पलट गया था और भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उक्त घटना के बाद भी अवैध रूप से वाहनों में मानकों के विपरीत पशुओ को लादकर ले जाया जाता है स्लाटर हाउसों में। उन्नाव जनपद में मानकों के विपरीत वाहनों में पशुओं को लादकर स्लाटर हॉउस ले जाया जाता है। जहां एक ओर प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है, वही पशु क्रूरता अधिनियम की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। मानकों के विपरीत एक लोडर में पाँच से अधिक पशुओ को लादकर स्लाटर हाउस पहुँचा रहे है।

कुलदीप वर्मा, उन्नाव

Share It