टोक्यो पैरालिंपिक टीम में नोएडा डीएम जमाएंगे अपना रंग !

गौतम बौद्ध नगर के जिलाधिकारी पैरा बैडमिंटन अगले महीने तोक्यो में होने वाले पैरालिंपिक खेलों में पदार्पण करने के लिए तैयार है। भारत के खिलाड़ी सुहास एलवाई अगले महीने होने वाले टोक्यो पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हे पैरा-बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग में द्विदलीय कोटा में हिस्सा लेने का मौका मिला है। उन्हें और मनोज सरकार को बाइपार्टाइट कोटा के तहत अगस्त में जापान के में होने वाले पैरालिंपिक में एंट्री मिली है। पैरा बैडमिंटन टीम में इन दोनों के अलावा 5 और सदस्य हैं। पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास को पैरालिंपिक खेलों का कोटा पुरुष एकल वर्ग के एसएल4 कैटेगरी में मिला है। वहीं मनजो को पुरुष एकल वर्ग के एसएल3 कैटेगरी में कोटा मिला है. वह विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी प्रमोद भगत के नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा बनेंगे। दो पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के आने से भारत की पदक की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई हैं। प्रमोद एसएल3 कैटेगरी और तरुण ढिल्लन एसएल4 में हिस्सा लेंगे।


सुहास इससे पहले 2018 एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीत चुके हैं और शीर्ष क्रम के शटलर हैं। भारतीय पैरा शटलर एशियाई पैरा खेलों और विश्व चैंपियन-शिप सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा मुझे बहुत विश्वास है कि मैं टोक्यो से पदक जीतकर लौटूंगा।

Share It