टोक्यो ओलंपिक के 12वें यानि के बुधवार का दिन भारतीय फैन्स के लिए काफीअच्छा रहा। एथलेटिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि शिवपाल सिंह इसी स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए।
23 वर्षीय नीरज ओलंपिक में क्वॉलीफिकेशन राउंड में खरे उतरे हैं। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में जैवलिन थ्रो को क्वॉलीफिकेशन मार्क से कहीं ज्यादा दूर फेंककर अपने लीये फाइनल में जगह बना लिए हैं। टोक्यो ओलंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से भी देश को गोल्ड मेडल जितने की उम्मीद है।
ओलंपिक के इतिहास में भारत की तरफ से अब तक कोई भी एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत पाया है जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस उम्मीद पर खरे उतर सकते हैं। फाइनल में सीधे प्रवेश करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना जरूरी है। लेकिन नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में पहले ही प्रयास में कमाल का थ्रो करते हुए 86.65 मीटर दूर भाला फेंका। जिससे वह अपनी जगह फाइनल में बना लिये।
नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबले में अपना बल दिखाएंगे।