श्रीलंकाई टीम के बैटिंग कोच और परफॉर्मेंस विश्लेषक कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम आइसोलेशन में चली गई थी। हालांकि अच्छी खबर यह है कि श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। इसे मद्दे नजर रखते हुए भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। दोनों टीमें आने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होने वाली थी, परन्तु कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण सीरीज को 18 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरान फैंस को कई युवा क्रिकेटर डेब्यू करते दिखाई देंगे। जिसके दौरान देवदत्त पडिकल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया के डेब्यू करने की उम्मीद है।