टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिन्होंने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं, Women ODIs में बतौर कप्तान ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं।

भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन अब उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है हो गया है जिसके कारण कारण वह यह महिला क्रिकेटर दुनिया में बेस्ट कप्तान के रूप में भी जानीं जाएंगी। दरअसल दूसरे वनडे मैच में मिताली ने अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक जमाया और 66 रन पर नाबाद रहीं।

अपनी पारी में मिताली ने 81 गेंद का सामना किया और 3 चौके लगाने में सफल रही। टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मिताली राज महिला क्रिकेट में पहली ऐसी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं।

सबसे पहले आपको इस अनोखे रिकॉर्ड की जानकारी देते हैं। मिताली राज और ऋचा घोष ने इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष/महिला) में पहली ऐसी शतकीय साझेदारी साझा की, जहां एक खिलाड़ी ने दूसरे के जन्‍म से पहले ही डेब्‍यू कर लिया था। अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा नहीं हुआ था। यह पहला मौका है, जब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा हुआ है। बता दें कि मिताली राज ने अपना इंटरनेशनल डेब्‍यू 1999 में किया था जबकि ऋचा घोष का जन्‍म 2003 में हुआ था।

भारत और न्‍यूजीलैंड महिला टीम के बीच यह 50वां वनडे मैच है। भारत ने इसे बेहद खास बनाते हुए न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्‍ठ टोटल स्‍कोर बनाया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 270 रन बनाए। इससे पहले भारत ने 2017 वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 265/7 का स्‍कोर बनाया था, जो अब पीछे छूट गया है। वैसे, भारत ने कभी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 221 रन से बड़ा आंकड़ा नहीं बनाया था।

मिताली राज ने अभी तक 145 वनडे बतौर कप्तान खेले हैं, इनमें 55 से ज्यादा की औसत से 5030 रन बनाए हैं जिनमें 44 अर्धशतक, 5 शतक शामिल हैं। मिताली के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान बीजे क्लार्क हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 4150 रन बनाए हैं।

Share It