जोमैटो को 8,250 करोड़ रुपये का IPO लाने के लिए SEBI की हरी झंडी !

जोमैटो को IPO लाने के लिए SEBI की मिली इजाजत …ऑनलाइन ऑर्डर लेकर घर तक खाना पहुंचने वाले जोमैटो को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की इजाजत मिल गई है, जिसके माध्यम से मिड-जुलाई तक कंपनी करीब 8,250 करोड़ जुटाने का प्‍लान कर सकती है।


ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो जोमैटो ने अपने बहुप्रतिक्षित आईपीओ जून तक आ सकता है। माना जा रहा है कि जोमैटो का आईपीओ शेयर बाजार में पिछले एक साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है. जोमैटो का आईपीओ 8,250 करोड़ रुपये का होगा। जोमैटो ने IPO के लिए  इसी साल अप्रैल में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस जमा कराया था। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले ये दस्तावेज सेबी के पास जमा कर मंजूरी लेनी होती है, सही मायनों में ये पहला बड़े स्टार्टअप का IPO होगा जो लिस्टिंग के लिए आएगा। जोमैटो में चीन के Ant Group का बड़ा निवेश है। Ant Group दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक Alibaba से जुड़ा है।

Share It