हम सभी लोग रोजमर्रा के काम करते हुए हर रोज किसी न किसी समस्या का सामना तो करते ही हैं मगर हम हिंदुस्तानियों को भी उस समस्या का कुछ न कुछ जुगाड़ तो करना ही होता है।तो आपने भी कभी न कभी तो जुगाड़ से कोई काम तो निकाला ही होगा। आइये आज हुम भी कुछ ऐसे ही जुगाड़ों से आपको रुबरू कराते हैं।









संकलन -दीपिन्ती राजपूत