‘जुगाड़ुस्तान’ की सैर

हम सभी लोग रोजमर्रा के काम करते हुए हर रोज किसी न किसी समस्या का सामना तो करते ही हैं मगर हम हिंदुस्तानियों को भी उस समस्या का कुछ न कुछ जुगाड़ तो करना ही होता है।तो आपने भी कभी न कभी तो जुगाड़ से कोई काम तो निकाला ही होगा। आइये आज हुम भी कुछ ऐसे ही जुगाड़ों से आपको रुबरू कराते हैं।

अरे भैया साइकिल के साथ साथ चप्पल का भी तो ख्याल रखना है न ।
मेरी चप्पल्के होते हुये स्टैंड का क्या काम है …जो है जुगाड़ वाला…………
अरे यारों, हम बूड्ढे हैं तो क्या हुआ, शादी में नागिन डांस तो मै ही करुंगा,

शादी में मिला आर्गैनिक टीवी का एण्टीना
सचिन बनने के लिये ग्राउँड नही जुनून की जरुरत होती है दोस्त

इस जुगाड़ को क्या ना दूं ‘लोलवा’

इट हैपैंस वनली इन ईण्डिया

रोहित शेट्टी की वैन

डबल डेकर आटो

संकलन -दीपिन्ती राजपूत

Share It