जिलाधिकारी ने किया विकास खण्ड सिकंदरपुर कर्ण का निरीक्षण

उन्नाव:- जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकासखंड सिकंदरपुर कर्ण कार्यालय एवं कैंपस में हो रहे निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में उपस्थित अभिलेखों को देखा जोकि अपूर्ण अवस्था में पाए गए जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित लेखाकार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए तथा कैंपस में हुये निर्माण कार्यों को देखा निर्माण कार्यों में कमियां पाई र्गइं। जिस पर उन्होंने एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाई तथा कैंपस में हैंडपंप भी खराब अवस्था में होने के कारण एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए। तत्पश्चात् जिलाधिकारी महोदय ने नरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने 439 अपूर्ण कार्य (जोकि वेबसाइट पर पूर्ण नहीं थे,) जिस पर उन्होंने समस्त संबंधित का वेतन रोकने के निर्देश दिये। बदरका में नरेेगा के कार्योे का निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त संबंधित पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Share It