जातीय जनगणना पर चिराग पासवान की सहमति, लेकिन इसपर राजनीति ना करने की नसीहत।

बिहार में इन दिनों जातिगत जनगणना पर राजनीतिक दलों मे एक नई होड़ मची हुई है। उसी सम्बंध मे जब चिराग पासवान से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होने सीधा जबाव दिया कि हम इसका समर्थन करते हैं कि जनगणना जातिगत होनी चाहिये मगर कोई भी दल इस पर राजनीतिक रोटिया न सेंके।

Share It