बिहार की सियासत का करवट कब बदल जाए यह राजनीतिक पंडितों के लिए भी कहना मुश्किल होता है।
जातीय जनगणना को लेकर एकबार फिर बिहार की सियासत गरमा गई है, नीतीश सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि”जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा जदयू के साथ नही है”, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ही हैं और उनकी बातों का सब सम्मान करते हैं लेकिन पार्टियों की अपनी विचारधारा है और एनडीए सरकार में सभी अपने एजेंडे को चलाने के लिए स्वतंत्र हैं, जातीय जनगणना पर जदयू को नही मिलेगा भाजपा का साथ ।
उसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के जातीय जनगणना पर महागठबंधन का जदयू के साथ होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि”उनकी मनसा कभी पूरी नही होगी”।