Tokyo2020 में कांस्य पदक जीतने पर म्हारे पहलवान बजरंग पूनिया को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बधाई दी है । और कहा कि आपने कुश्ती के अखाड़े में अपने शानदार दाँव लगाकर मेडल तो जीता ही साथ ही देश का दिल भी जीत लिया।
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने पहलवान बजरंग को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकार में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने की फैसला किया है।
साथ ही बजरंग पूनिया के गाँव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर रेसलिंग स्टेडियम भी बनाया जाएगा।