जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, इलाके में तलाशी जारी।

25 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकी संगठन जैश से जुड़े हुए हैं। आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है।

फिलहाल नामों की अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तडक़े इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की तरफ गई। छिपे हुए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया।

हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि मारे गए आतंकी किस आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं। मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि, “शोपियां में चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है।”

Share It