जनपद में युवा मतदाताओं की रहेगी अहम भूमिका

उन्नाव:- उन्नाव जनपद में कुल 22.85 लाख मतदाता है जिसमें लगभग 14 लाख युवा मतदाता है। जनपद में प्रत्याशियों के लिए युवाओं का वोट भी अहम भूमिका रखता है। जनपद में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान है। निर्वाचन आयोग के द्वारा एक नवंबर से पाँच दिसंबर तक चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद 5 जनवरी को मतदाता सूची जारी की गई थी जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 85 हजार 870 है। इसमें से 18 से 45 साल के मतदाताओं की संख्या 14 लाख 3 हजार 921 है। यह कुल वोटरों की संख्या का 61.41 प्रतिशत है।
विधानसभा के हिसाब से युवा मतदाता:-
सदर विधानसभा (249093)
पुरवा विधानसभा (271633)
भगवंतनगर विधानसभा (248077)
बांगरमऊ विधानसभा (222330)
मोहान विधानसभा (212326)
सफीपुर विधानसभा (200462)

✍🏻
कुलदीप वर्मा, उन्नाव।

Share It