जनपद में आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

उन्नाव:- उन्नाव जनपद के दोस्तीनगर में अग्निशमन ट्रेनिंग सेंटर से आज सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इस दौरान शहर और हरदोई मार्ग पर जाम से बचाव के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। जिसमें आवास विकास तिराहे की ओर से हरदोई पुल की ओर आने वाले भारी वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा इन्हें अजगैन होते हुए हसनगंज बांगरमऊ की ओर मोड़ा जाएगा। एक्सप्रेसवे व हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लखनऊ बांगरमऊ चौराहे से मियागंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा तो वही बांगरमऊ और सफीपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को सफीपुर तिराहे से मियागंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हरदोई पुल की ओर से आने वाले चुनाव में लगे वाहनों को बाग में खड़ा कराया जाएगा जबकि छोटो वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था ढाबे के पास होगी।

Share It