जनपद उन्नाव में महान क्रांतिकारी एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती मनाई गई

उन्नाव:- अखिल भारतीय श्रीम‍ाली महासभा के पदाधिकारियों ने महान क्रांतिकारी समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन कर महात्मा ज्योतिराव फुले को याद कर उनकी जयंती मनाई। आज जनपद उन्नाव के सफीपुर में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के जिला उपाध्यक्ष देवकी नन्दन सैनी व नीरज सैनी के नेतृत्व एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में महान क्रांतिकारी व समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती पर ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन जनपद उन्नाव के सफीपुर कस्बा स्थित माता शंकरी देवी मंदिर में ‍किया गया जिसमें सर्व प्रथम समाजसेवी महात्मा ज्योतिराव फुले जी की 195 वीं जयंती पर उनके विचारों एवं कार्यो को समाज के सामने रखकर उनके जीवन काल के दौरान उनके द्वारा किए गए कठिन संघर्षो को याद करते हुए उनको पुष्प एवं मालाएं अर्पित की। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी ने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। वहीं इस दौरान माली समाज के पदाधिकारियों व अन्य लोगो के साथ संगठन के विस्तार पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सैनी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सैनी, जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार सैनी, जिला उपाध्यक्ष देवकी नन्दन सैनी, ब्लाक मीडिया प्रभारी राहुल सैनी, जिला महासचिव शिवमंगल सैनी, जिला कोषाध्यक्ष गणेश सैनी, ब्लाक अध्यक्ष सिरोसी राजकुमार सैनी, विकास सैनी, नन्हेलाल सैनी, डॉ.ओपी सैनी, गौरीशंकर सैनी, लकी सैनी, रामचन्द्र सैनी, गौरीशंकर सैनी, अजय सैनी, मंशाराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share It