उन्नाव:- जनपद उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में सुबह चिरैयानाला में लखीमपुर खीरी के बैरादर गांव निवासी रेनिल (33) का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेनिल लखनऊ के त्रिवेणीनगर में किराए के मकान पर रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। उसका शव चिरैयानाला में पड़ा मिला जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव से कुछ दूर उसकी बाइक व बैग पड़ा मिला जिसके बाद आधार कार्ड से पहचान कर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पुलिया से नीचे गिरने की आशंका पर पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि होने पर पुलिस हाईवे से लेकर घटनास्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाश रही है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता दिनेश वर्मा ने बताया कि रेनिल से शनिवार को बात हुई थी। वह पैसों के लिए परेशान था और उसने जल्द ही पैसे भेजने की बात कही थी। एसओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त पुरवा के बरबट गांव निवासी सुरेश मृतक के घर के बगल में रहता है और वह लखनऊ में ही विद्युत विभाग में सिक्योरिटी गार्ड है। 22 फरवरी को रेनिल सुरेश के घर बरबट गया था। सुरेश ने बताया कि रविवार दोपहर रेनिल उसके घर से निकला था और वह सोहरामऊ कैसे पहुंचा इसकी जानकारी उसे नहीं है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस व परिजनों को चौंका दिया। रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है लेकिन न तो छात्र के गले में रस्सी मिली और न ही आसपास कहीं कोई पेड़ है। एसओ अखिलेश तिवारी ने बताया कि छात्र यहां तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।