चेन्नई मंत्री मंडल का फैसला, वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके यात्री कर सकेंगे चेन्नई उपनगरीय ट्रेन का सफर।

देशभर में पिछले चंद दिनों में ही कुछ हजार से बढ़कर पौने दो लाख से अधिक नए मामले सामने आने लगे हैं, जिसके बाद से डर बढ़ने लग गया है। केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी नई पाबंदियों को लागू करने लगी हैं।

किसी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है तो कहीं अन्य प्रकार की पाबंदियों को लागू किया जा रहा। अब तमिलनाडु सरकार ने भी ट्रेनों में सफर को लेकर यह बड़ा कदम उठाया है।

तमिलनाडु में दक्षिण रेलवे ने यात्रियों के लिए एक खास नियम बनाया है। चेन्नई रेल मंडल ने ट्रेनों में सवार होने वालों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य कर दिए हैं।

जिन लोगों को दोनों खुराक नहीं लगी होगी, उन्हें ट्रेन में सवार नहीं होने दिया जाएगा। तमिलनाडु सरकार के गृह विभाग द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइड लाइंस के बाद रेलवे के चेन्नई मंडल ने चेन्नई क्षेत्र के लिए यह नियम लागू किया है।

राज्य की उपनगरीय ट्रेनों में सिर्फ 50 फीसदी यात्रियों को ही यात्रा करने की इजाजत होगी। इसके अलावा दक्षिणी रेलवे की नई गाइडलाइन के मुताबिक, रेलवे परिसर में मास्क न पहनने वाले यात्रियों को भी 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।

तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है।

Share It