चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने यौन उत्पीड़न का दावा करने से किया इनकार।

चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने यौन उत्पीड़न का दावा करने से किया इनकार। कुछ समय पहले उन्होंने ट्वीट कर देश के एक बड़े नेता पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इसके बाद उनके लापता होने की खबर ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।

पूरा टेनिस जगत उनके सर्मथन में आया और चीन में किसी भी टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन का बहिष्कार किया गया। अब वही पेंग शुआई अपने बयान से मुकर गई हैं। पेंग ने कहा , ‘मैं कुछ महत्वपूर्ण बात कहना चाहती हूं।

सबसे पहले तो यह कि मैंने कभी नहीं लिखा कि किसी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया है। मैं यह बात साफ तौर पर कहना चाहती हूं।’

Share It