मुख्यमन्त्री योगी जी और प्रशासन के किये जा रहे प्रयासों और लाक्डाउन का असर अब लखनऊ पर दिखने लगा है और कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है।लखनऊ के दो प्रमुख शमसान घाट भैंसा कुण्ड और गुलाला घाट पर एक सप्ताह पहले तक जहां शवों की संख्या 200-250 के उपर होती थी वहीं अब ये धीरे धीरे घट कर कल सिर्फ 62 शवों तक रह गई। यह एक सुखद संदेश है।

एक सप्ताह तक जहां बेड और आक्सीजन के लिये मारामारी मची हुई थी वहीं अब सरकारी और पाइवेट दोनों अस्पतालों मे काफी मात्रा मे बेड उपलब्ध हैं और अस्पतालो के पास अब आक्सीजन बैकअप भी 24 घंटो से ज्यादा का हो गया है। आई सी यू बेड भी अब मिल रहे हैं मगर अभी थोड़ी कठिनाई आ रही है। उम्मीद है कि स्थिति 4-5 दिनों मे काफी हद तक नियंत्रण मे आ जायेगी।
]