खोड़ा थाना क्षेत्र के नवनीत विहार इलाके स्थित एक ढाई मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग के कारण फैक्ट्री में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ, जिससे फैक्ट्री की इमारत का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। सूचना मिलने पर दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
फिलहाल दमकल विभाग का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही हादसे का जिम्मेदार पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि ध्वस्त नमकीन की फैक्ट्री बीते 10 वर्षों से अवैध रूप से बिना किसी मानकों के संचालित हो रही थी। आग के कारण गैस सिलेंडर फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई, जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही लोगों को आग वाले घटनास्थल से दूर किया।