फिर से आने वाला है ‘द कपिल शर्मा शो’ …

खराब रेटिंग और कंट्रोवर्सी की बजह से बन्द हुआ कामेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फिर से शुरु होने जा रहा है। कपिल शर्मा के प्रशसकों के लिये आने वाले दिनों मे एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, सोनी चैनल पर हर शनिवार और रविवार को आने वाला कामेडी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ बहुत ही जल्दी दुबारा शुरु हो सकता है, ऐसे कयास लगाये जा रहें है।

दरअसल आज कपिल शर्मा ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक सेल्फी ट्वीट की , जिसमे ‘द कपिल शर्मा शो’ के मुख्य कलाकार भारती सिंह , क्रष्णा, चंदन प्रभाकर ‘चन्दू’ , किकू शारदा नजर आ रहे हैं । सेल्फी लेते हुये कपिल शर्मा काफी कूल नजर आ रहे हैं। यह सेल्फी इन्होनें एक वैक्सीन प्वांइट पर क्लीक की हुई है और ऐसा लग रहा है की पूरी टीम को वैक्सीन लग चुकी है।

इसके कुछ देर बाद ही चंदन प्रभाकर ‘चन्दू’ ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से एक सेल्फी ट्विट की है जिसमे कपिल शर्मा, भारती सिंह , क्रष्णा, , किकू शारदा, चंदन प्रभाकर ‘चन्दू’ मुस्कुराते हुये नजर आ रहे हैं और फोटो के पीछे ‘द कपिल शर्मा शो’ का पोस्टर भी नजर आ रहा है।

मुख्य बात यह है कि फोटो ट्वीट करते हुये चंदन प्रभाकर ‘चन्दू ने कैप्शन दिया है कि अब मुस्कुराने का वक़्त आ गया है, शायद वो इशारा कर रहे हैं कि अब जल्दी ही आप सबका फेवरेट कामेडी शो आन एयर हो जायेगा।

शो कब शुरु होगा और क्या टाइमिंग होगी ये अभी पता नही चल पाया है।

Share It