क्रिकेट सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर खुशी व्यकत कर लिखा ‘जय श्री राम’, भारतीय फैंस हुये फिदा।


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली वनडे सीरीज के तीसरे व अंतिम मुकाबले में रविवार को मेजबान टीम ने शानदार जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए अंतिम वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम को 4 रन से हराने के साथ ही वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।

मैच के बाद तमाम खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में खुशी जाहिर की। वहीं मैच के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवा रही थी। टीम के खिलाड़ी केशव महाराज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने संदेश के साथ कहा- ‘जय श्री राम।’

जिसको केशव महाराज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। केशव महाराज ने उस शेयर की गई पोस्ट की केप्शन में लिखा कि,

“हमारे लिए यह एक बेहतरीन सीरीज रही। इससे ज्यादा मैं इस टीम पर गर्व नहीं कर सकता कि हम कहाँ से निकलकर आये हैं और सीरीज को अपने नाम किया है। अब समय है फिर से तैयार होने का और अगली चुनौती को स्वीकार करने का। जय श्री राम।”

मेज़बान टीम साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट श्रृंखला 2-1 से हराने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में भी सभी मुकाबले जीतकर, भारत को वनडे श्रृंखला में भी मात दी है।

वनडे श्रृंखला में ऐसा पहली बार हुआ जब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक भी मैच नहीं जीतने दिया। क्रिकेट जगत की भाषा में कहे तो पहली बार साउथ अफ्रीका ने भारत को व्हाइटवॉश करके वनडे सीरीज़ हराई है।

हालांकि सीरीज़ का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा। भारत के दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय दर्शक काफी निराश हैं।लेकिन केशव महाराज की पोस्ट में आखिर में “जय श्री राम” लिखा हुआ देखकर फैंस थोड़े खुश हो गए।

Share It