ये त्रासदी की तस्वीर है। ये तालिबान के ख़ौफ़ को बयान करती तस्वीर है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद लोगों में अब डर बना हुआ है। लाखों लोग मुल्क छोड़ना चाहते हैं, राजधानी काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी है, लोग किसी तरह निकलना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में उड़ती प्लेन के विंग्स पर कुछ लोग बैठे हुए दिखाई दिए जो बाद में गिर गए। इस घटना में कुछ लोगों की मौत भी हो गई। उसके बाद ये अमेरिकी विमान काबुल से क़तर जा रहा उसी प्लेन के अंदर का एक फोटो सामने आया है।
जिसमें देखा जा सकता है कि कतर जाने वाले 640 से अधिक लोगों का हुजूम अमेरिकी एयरफोर्स के विमान में सवार हो गया है। लोगों में डर इतना है कि सभी फर्श पर बैठकर जाने को तैयार हैं। कर्मचारियों के लिए यात्रियों को गिनना मुश्किल हो रहा था। लोगों में 1 दूसरे के बीच इंच भर की जगह नहीं थी।