कोलकाता नगर निगम चुनाव परिणाम: TMC को भारी बढ़त, भाजपा को लगा झटका।

हिंसा और विरोध प्रदर्शन की घटनाओं के बीच पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे आने शुरू हो  गए हैं।

144 वार्डों के वोटों की गिनती के लिए कुल 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन मतगणना केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है और 200 मीटर के इलाके में 144 धारा लागू रहेगी।

किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस दायरे में नहीं आने दिया जाएगा। बता दें कि 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव में लगभग 64 फीसदी मतदान हुआ था।

पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, टीएमसी को 7 सीटों पर जीत मिल गई है और 108 पर आगे है। भाजपा 4 सीटों पर आगे है, सीपीआई (एम) 2 पर, कांग्रेस 2 पर,  निर्दलीय तीन पर आगे है।

टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक सीएम और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाये जा रहे हैं क्योंकि आधिकारिक रुझान पार्टी को Kolkata Municipal Election2021 में आगे दिख रहे हैं।

Share It