कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करना अब हुआ और आसान, व्हाट्सएप पर भी कर सकते हैं वैक्सीन स्लॉट बुक।

भारत सरकार ने वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अगर आपने अभी तक Covid-19 वैक्सीन नहीं लगवाई है और उसके लिए स्लॉट बुक करना चाहते हैं तो आपको कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से ही आप अपनी नजदीकी वैक्सीन सेंटर के बारे में पता करने के साथ ही वहां वैक्सीन स्लॉट बुक भी कर सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करना अब और आसान हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना वैक्सीन स्लॉट अब व्हाट्सएप के जरिए बुक किए जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब आप व्हाट्सएप के जरिए भी MyGovIndia Corona Helpdesk को बुक स्लॉट (Book Slot) लिखकर भेजेंगे तो आपका वैक्सीनेशन स्लॉट बुक हो जाएगा।

इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 9013151515 पर व्हाट्सएप करना होगा। आप खुद ही ओटीपी से सत्यापित कर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं।

Share It