कोरोना टीकाकरण में भारत ने अमेरिका-ब्रिटेन को पछाड़ा,, बना दुनिया का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला देश !

भारत दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण करने वाले देशों की सूची में अमेरिका-ब्रिटेन जैसे देशों को पछाड़ कर शीर्ष पर आ गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के 85 वें दिन शनिवार को भारत ने यह मुकाम हासिल किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि भारत में 17 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए चीन को 119 दिनों का समय लगा जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे।
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोनावायरस की 35,61,384 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 32,75,84,123 हो गया है. भारत में इसी साल 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर इस बारे में बताया है कि कोविड-19 के टीकाकरण में अमेरिका को भारत ने पछाड़ दिया है. साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें कई देशों के टीकाकरण के आंकड़ों की जानकारी है. अमेरिका में पिछले साल 14 दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था और वहां अब तक 32,33,27,328 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

Share It