आज कैबिनेट ने टेलीकॉम सेक्टर में ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की इजाजत देने का फैसला किया है। सभी सुरक्षा उपाय लागू होंगे। संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा राहत पैकेज में दूरसंचार कंपनियों के ऊपर सांविधिक बकाये के भुगतान पर चार साल के लिये रोक यानी मोहलत दी गयी है।
सकल समायोजित राजस्व (एजीआर) की परिभाषा को युक्तिसंगत बनाते हुए इसमें से दूरसंचार क्षेत्र से इतर होने वाली आय को हटा दिया गया है। दूरसंचार क्षेत्र में दबाव का एक प्रमुख कारण एजीआर का मुद्दा था। इस राहत पैकेज का उद्देश्य वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को राहत देना है, जिन्हें हजारों करोड़ का पिछला वैधानिक बकाया चुकाना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने स्पेक्ट्रम की नीलामी चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में करने को अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने नौ संरचनात्मक सुधारों को मंजूरी दी है और स्पेक्ट्रम प्रयोगकर्ता शुल्क को सुसंगत बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने स्पेक्ट्रम की नीलामी चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में करने को अपनी मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल ने नौ संरचनात्मक सुधारों को मंजूरी दी है और स्पेक्ट्रम प्रयोगकर्ता शुल्क को सुसंगत बनाया गया है।