केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वरा यह योजना 50,000 स्कूल शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ‘स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम’ की करी शुरुआत ।

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय ने संयुक्त रूप से स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए 50,000 स्कूल शिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जाएगा. सरकार ने 16 जुलाई, 2021 को ‘स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम’ लॉन्च किया, जो की 20 जुलाई से लागू किया जाएगा। यह पहल देशभर में आदिवासी बच्चों की रचनात्मकता को पंख देकर उनके लिए बने कई स्कूलों को लाभ पहुंचाएगी और एक मंच उपलब्ध कराएगी जिससे कि वे अपने विचारों से दुनिया को कुछ नया दे सकें।’’ इसके जरिये आदिवासी क्षेत्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

यह इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप, आईपीआर, डिज़ाइन थिंकिंग, प्रोडक्ट डेवलोपमेंट, आइडिया जनरेशन आदि पर प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह पहले इनोवेटिव छमताओं वाले छात्रों को पोषित करने, इनोवेशन की संस्कृति विकसित करने में भी मदद करेगा ।

Share It