कुमार विश्वास और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग थमती नहीं दिख रही। दिल्ली के मख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवालपर खालिस्तान समर्थक होने का आरोप लगाकर पूर्व आप नेता कुमार विश्वास आजकल सुर्खियों में हैं।
इसमें अलगाववादी खालिस्तान का नाम आने के बाद केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा की समीक्षा कर रही है। कुमार विश्वास ने एक बार फिर केजरीवाल पर हमला किया है। उन्होंने इस बार पीएम मोदी और राहुल गांधी को एक साथ जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल पर सवाल उठाए। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे।
कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे 2017 में कहा था कि वह पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादी का समर्थन लेने के लिए तैयार हैं। यही नहीं केजरीवाल ने यहां तक कहा था कि या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर अलग देश खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे।
कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “जब मैंने इस पर आपत्ति उठाई थी तो पंजाब की मीटिंग्स से मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और मैंने एक दिन रंगे हाथ घर पर मीटिंग पकड़ी थी, अंदर जाकर देखा तो वही लोग बैठे थे।
मैंने पूछा कि किनके साथ मिल रहा है। इस पर केजरीवाल ने कहा.. कुछ नहीं.. इसका बड़ा फायदा होगा।” कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी और कहा, “इस देश को तोड़ने वाली किसी भी चीज के खिलाफ मैं खून की आखिरी बूंद तक लड़ूंगा। वो ये कह दे कि मैं खालिस्तान के खिलाफ लड़ूंगा। वो कह दे कि एक खालिस्तानियों को पनपने नहीं दूंगा। .. क्या चुनाव-चुनाव करता है.. इतनी बात बोलने में क्या दिक्कत है।”
मुझे वो कह रहे हैं कि कवि है, हास्य कवि है, अरे भइया, मैं तो पढ़ा लिखा हूं, गोल्ड मेडलिस्ट हूं, कॉलेज में पढ़ाया है 17 साल। तुम तो एक ऐसे हास्य कलाकार को लेकर घूम रहे हो जिसकी दसवीं, बारहवीं भी तीन बार में हुई है।
कल वो कोई गड़बड़ कर देगा तो तुम तो कह दोगे कि हेहेहेहे वो तो हास्य व्यंग्य का आदमी है, वो तो हास्य कलाकार है तो मैं क्या करूं। देश का मुद्दा है।
इधर कुमार विश्वास के आरोप के बाद अरविंद केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा कि वह भगत सिंह के चेला हैं और ‘स्वीट आतंकी’ हैं। पंजाब के बठिंडा में उन्होंने कहा, “मैं स्वीट आतंकी हूँ। जो लोगों के लिए अस्पताल-स्कूल बनाकर देता है। बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है।”
उन्होंने कहा कि 100 साल पहले अंग्रेजों ने भगत सिंह को आतंकवादी कहा था और 100 साल बाद इतिहास खुद को दोहरा रहा है और भगत सिंह के सबसे बड़े चेले को (केजरीवाल को) आतंकवादी कहा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास के आरोपों की माने तो मैं बड़ा आतंकवादी हूँ। अगर ऐसा है तो इस मामले में सुरक्षा एजेंसियाँ पिछले 10 साल से क्या कर रही थीं?” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने CM चरणजीत चन्नी को फोन कर शिकायत मँगवाई है।
उन्होंने कहा, “मुझे एक अफसर से खबर मिली है कि मेरे खिलाफ 1-2 दिन में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) एफआईआर दर्ज करेगी। मैं सब FIR का स्वागत करता हूँ। अगर इस तरह से केंद्र सरकार सुरक्षा को डील करेगी तो यह चिंताजनक है।
साथ ही आज अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के कई बड़े नेता केजरीवाल को आतंकवादी कहते रहे हैं, जिससे मुझे हंसी आई। जिस व्यक्ति को वे आतंकवादी कह रहे हैं, वह आज देश को 12,430 कक्षाएं समर्पित कर रहा है। नेताओं को स्कूलों के अलावा किसी चीज का डर नहीं है।
For the past few days, many big leaders of the country have been saying that Kejriwal is a terrorist, which made me laugh. The person, whom they are calling a terrorist, is today dedicating 12,430 classrooms to the nation: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/2J7UbeNtUf pic.twitter.com/eOg3ZDJOva
— ANI (@ANI) February 19, 2022
अच्छे स्कूल बनेंगे तो नेताओं को जाति और धर्म के नाम पर वोट नहीं मिलेंगे। ये स्कूल पक्के देशभक्त पैदा करेंगे। हम स्कूल नहीं बना रहे हैं, हम देशभक्त बनाने के लिए कारखाने लगा रहे हैं।