किन्नौर में आज भयंकर लैंडस्लाइड !

किन्नौर में आज दोपहर तकरीबन साढ़े 11 बजे एक भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस के साथ कुछ यात्री वाहन मलबे के चपेट में आ गए हैं। भूस्खलन के बाद करीब 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बस का चालक बस से गिर गया, उसे बचा लिया गया है। उसने बताया है कि बस में 25 यात्री सवार थे।

मलबे में हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस के साथ ही एक ट्रक और एक गाड़ी भी दबी दिख रही है। बस के अलावा कुछ और गाड़ियां भी दबी हैं। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। मलबे को हटाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है लेकिन अभी भी चट्टानों से पत्थर और मिट्टी गिर रही है, जिसकी वजह से बचाव कार्य में रुकावट आ रही है।

घटना स्थल से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह काफी खतरनाक हैं। जानकारी के मुताबिक, पहाड़ से कुछ मलबा गिरा था, जिसके बाद वहां से गुजर रहे वाहन उसकी चपेट में आ गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज किन्नौर जिले में रिकांग पियो-शिमला राजमार्ग पर भूस्खलन के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Share It