उन्नाव:- फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के रातूपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह (46) वर्तमान में लखनऊ पुलिस लाइन में चालक थे। गुरुवार देर रात वह अवकाश पर कार से घर जा रहे थे। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही थाना क्षेत्र में पावर हाउस के सामने रात लगभग एक बजे लोडर से उनकी कार टकरा गई। वह कार में ही फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक के छोटे भाई सुभाष सिंह ने बताया अनिल 1996 बैच के सिपाही थे। मृतक की पत्नी रिंपी व दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद लोडर चालक भाग गया।
दूसरी घटना अचलगंज के बेथर गांव निवासी हरिश्चंद्र (60) शुक्रवार सुबह साइकिल से कस्बा अचलगंज स्थित बैंक जा रहे थे। बीआरसी के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनकी मौत हो गई। 18 दिन में हुई दुर्घटनाओं में अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत सड़क हादसों में रोजाना होने वाली मौतें लोगों के साथ पुलिस विभाग की बेचैनी भी बढ़ा रही है। फरवरी में तीन सड़क हादसों में पांच पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। चार फरवरी को सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में दूध का टैंकर पलटने से दो महिला सिपाहियों सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। इससे पहले बीघापुर में कार की टक्कर से पीआरवी बाइक के सिपाही की मौत हो गई थी।