आज का दिन सभी भारतीयों के लिए काफी अहम है, यह दिन भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान का प्रतीक है। आज का यह दिन कारगिल दिवस हमारे सैनिकों के शौर्य, साहस और पराक्रम की गौरवगाथा की स्मृतियों को ताजा करता है। 26 जुलाई- 22 साल पहले इस दिन 1999 में, भारतीय सेना के जवानों ने इसके खिलाफ सभी बाधाओं को बदल दिया था 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर भारत और पाकिस्तान के बीच खौफनाक जंग लड़ी गई थी ।
पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ कर कई भारतीय इलाकों पर कब्जा जमा लिया था लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। मई में शुरू हुई जंग को जुलाई तक खत्म कर दिया गया और 26 जुलाई को भारत ने पुरे विश्व को अपने जीत का ऐलान कर दिया आज उस ऐतिहासिक दिन को याद करने का दिन है। कारगिल विजय दिवस पर उन वीर जवानों को सादर नमन एवं श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक दिग्गजों ने ट्वीट करके शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बहदुरी की तारीफ करि है