कांग्रेस से बगावत कर शायर मुनव्वर राना की बेटी ने कराया नामांकन

उन्नाव:- शायर मुनव्वर राना की बेटी व महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष उरूसा इमरान राना ने उन्नाव की सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कराया है।
कांग्रेस पार्टी से बगावत किए जाने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा कि पार्टी उनके टिकट पर विचार जरूर करेगी। अगर नहीं करती तो पार्टी संगठन के लोगों, शुभचिंतकों और समर्थकों से बात करके आगे का फैसला करेंगी। उरूसा इमरान राना मूल रूप से लखनऊ के लालबाग की रहने वाली हैं। वह काफी समय से उन्नाव सदर सीट से टिकट की दावेदारी करते हुए यहां प्रचार और जनसंपर्क कर रही हैं। कांग्रेस ने सदर विधानसभा सीट से आशा सिंह को टिकट दे दिया है। उरूसा इमरान राना का नामांकन कराना कांग्रेस ही नहीं अन्य विपक्षी दलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share It