विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लखनऊ में फोन टैपिंग और प्रवर्तन निदेशालय व आईटी छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा है कि फोन टैपिंग की तो बात ही छोड़ दीजिए, वे (केंद्र) मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। क्या उनके पास और कोई काम नहीं है? दरअसल, पत्रकारों ने उनसे फोन टैपिंग के मसले पर सवाल किया था, जिसका जवाब प्रियंका गांधी ने दिया।
प्रियंका से पहले अखिलेश यादव ने फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए कहा था, ‘हमारे सभी फोन कॉल्स को सुना जा रहा है। सपा कार्यालय के सारे फोन सुने जा रहे हैं। सीएम खुद शाम को कुछ रिकॉर्डिंग खुद सुन रहे हैं। आप (पत्रकार) अगर हमसे संपर्क करें तो समझ लें, आपकी बात भी सुनी जा रही है। सोचिए यह सरकार कितनी अनुपयोग है।’
इससे पहले सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को प्रियंका गांधी ने कहा था कि सरकार का काम क्या है? विकास करना, लोगों की परेशानी का समाधान निकालना। अत्याचारियों को रोकना।लेकिन सरकार इसकी जगह विपक्ष के फोन टैप करने में व्यस्त है। प्रियंका गांधी ने भी यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।
फोन टैपिंग मामले को लेकर उन्होंने कहा कि यह लोग मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम आईडी तक हैक कर रहे हैं। फोन टैपिंग तो बहुत छोटी चीज है. ऐसा लग रहा है सरकार के पास दूसरा और कोई काम नहीं है।