पंजाब चुनाव में इस समय ‘पुष्पा’ का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है। जबसे ED ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यहां रेड डाली गई है, बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया। ED की छापेमारी से चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह हनी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्हें ED की हिरासत में भेज दिया गया है। कांग्रेस इसे लगातार फर्जी रेड बता रही है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अपनी झेंप मिटाने के लिए ये सब कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल इसे सीएम चन्नी का भ्रष्टाचार बता रहे हैं। अभी तक तो सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा था, अब कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़कर पुष्पा फिल्म का सहारा ले लिया है, उसी फिल्म का जिसमें अल्लू अर्जुन ने लीड रोल प्ले किया है।
यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। उस ट्वीट में सीएम चन्नी की बड़ी सी फोटो है और लिखा गया है- ईडी की रेड मारो या झूठे आरोप लगाओ, चन्नी झुकेगा नहीं, ये पंजाब का शेर है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस का ये पोस्टर वायरल हो चुका है।
ED की रेड मारो या झूठे आरोप लगाओ, हम झुकेंगे नही! pic.twitter.com/HYRH9wwMYN
— Punjab Youth Congress (@IYCPunjab) February 4, 2022
साफ समझा सकता है कि यूथ कांग्रेस ने पुष्पा फिल्म से प्रेरित होकर इस अंदाज में सीएम चन्नी के लिए प्रचार किया है।