कांग्रेस देश के लिए दीमक है: नरोत्तम मिश्रा

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा में हुए चूक को लेकर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है, पक्ष और विपक्ष में जोरदार बयानबाजी हो रही है।

अब मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को जबाब देते हुए कहा कि” आप कलाकार हैं, कला के क्षेत्र में काम करें, कलाकारी नही” ।

दरसल पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा में हुए चूक मामले में जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था कि – जावेद अख्तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा के काल्पनिक खतरे के लिए राष्ट्रपति से चर्चा, लेकिन करोड़ों लोगों के नरसंहार पर एक शब्द भी नहीं।

उन्होंने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री ने खुद के लिए काल्पनिक खतरे पर राष्ट्रपति से मुलाकात पर चर्चा की वह भी तब जब वे बुलेटप्रूफ वाहन में चारों ओर से सुरक्षाकर्मियों के घेरे में बैठे हुए थे।

जिसके बाद मीडिया से बात करते हुए श्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को भी आरे हाथ लिया और कहा कि ” कॉंग्रेस दीमक की तरह है, जो देश को खा रही है।।

Share It