कहीं आपका फोन भी तो नहीं हो गया हैक ? तो इस तरह पता करें !

Pegasus स्पाइवेयर अभी चर्चा में है, न्यूज़ ने सबके मन की चिंता बढ़ा दी है। कहीं आपको भी तो नहीं लगता की आपका फ़ोन हैक हो गया है? तो ये पोस्ट आपके बहुत काम की चीज़ है। कुछ बातों को ध्यान रखते हुए आप जान सकते हैं कि आपका फ़ोन हैक है या नहीं। अगर आपके नए फ़ोन होने के बावजूद भी फ़ोन की बेटरी जल्दी ख़त्म हो जाती है तो फोन में देखें कि कोई अंजान एप्स तो नहीं हैं। इंस्टॉल न करने के बावजुद भी नई एप्स इंस्टॉल हो गई हैं, तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। इससे बार-बार पॉपअप एड्स आते हैं, इस एप्स को आप खोलकर देखें तो यह चलते-चलते अचानक रुक जाएंगे। तो आप तुरंत फोन को फैक्ट्री को रिसेट कर दें. साथ ही आपने फ़ोन में बैंक, ईमेल या फिर अन्य अकाउंट्स के पासवर्ड रखे हैं, तो उसे तुरंत बदल दें ।

Share It