कल होगा किसान दिवस का आयोजन:

उन्नाव ।

मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने जनपद के समस्त किसानों को सूचित करते हुए अवगत कराया है कि माह अप्रैल 2022 के तृतीय बुधवार को जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन कल दिनांक 20 अप्रैल 2022 को अपरान्ह 12 बजे से जिलाधिकारी महोदय श्री रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया जायेगा। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर सुसंगत सूचनाओं के साथ स्वयं उपस्थित होकर कृषकों की समस्याओं का समाधान करें और साथ ही अपने विभाग की कृषकों के लिये लाभकारी योजनओं की जानकारी देना सुनिश्चित करें।।

Share It