मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एयरस्ट्रिप का दौरा किया और मीडिया से बातचीत में कहा यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों को फायदा होगा। साथ-साथ यह डबल इंजन की सरकार का गिफ्ट भी होगा।
सीएम योगी ने बताया कि इस एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो होंगे। इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे। लेकिन उसके पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे।
जी हाँ उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले गाजीपुर से राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाले नए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना (IAF) ने एक भव्य एयर शो की योजना बनाई है। जिसके तहत इस एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-30 MKI, जगुआर और मिराज 2000 फाइटर जेट्स द्वारा फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग का भव्य शो किया जाएगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए आयोजित कार्यक्रम का एक हिस्सा है एयर शो। दरअसल, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सीएम योगी आदित्यनाथ का एक मेगा प्रोजेक्ट है, जिसे उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 से पहले एक बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रदर्शित करने की सरकार की योजना है।
इसी साल सितंबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर 3.5 किलोमीटर लंबी आपातकालीन लैंडिंग पट्टी का उद्घाटन किया था।