कलकत्ता हाइकोर्ट का एक बड़ा फैसला, लेकिन क्या इस फैसले से ममता सरकार खुस नहीं ?

कलकत्ता हाइकोर्ट की तरफ से बड़े फैसले का ऐलान हुआ है , पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा, रेप और महिलाओं के साथ हुए अपराध की कोर्ट की मॉनिटरिंग में होगी जांच। इस मामले में आज (गुरुवार) को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसके अलावा चुनावी हिंसा के दूसरे मामलों की जांच के हाई कोर्ट की निगरानी में गठित एक स्पेशल जांच टीम करेगी।

जांच पारदर्शी तरीके से होगा और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां जांच एजेंसियों की मदद करेगी। साथ ही कोर्ट ने एसआईटी टीम के गठन का भी निर्देश दिया है और राज्य सरकार को पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए कहा है। कोर्ट पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को सीबीआई को मदद करने को कहा है।  

हालांकि, इस फैसले से ममता सरकार खुश नजर नहीं आ रही है। ममता सरकार ने कहा है कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। हाईकोर्ट के इस फैसले भाजपा को अब हमला बोलने का मौका मिल गया है और उसने कहा है कि इस फैसले ने सरकार को उजागर कर दिया है।

Share It