कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे की खबर को अफवाह बताया !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मिलने के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। लेकिन, इन अटकलों पर खुद येदियुरप्पा ने चुप्पी तोड़ी है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा “बिल्कुल नहीं, मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस्तीफे की खबर को अफवाह बता कर उसकी खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सच नहीं है। येदियुरप्पा ने कहा, इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद शनिवार को बेंगलुरु लौटेंगे।

Share It