करोड़ो की लागत से बना पंचायत भवन में बाँधा जा रहा है भैंस।

मधुबनी:जिले के बासोपट्टी प्रखण्ड अंतर्गत सेलीबेली पंचायत में आज से लगभग 3 वर्ष पूर्व 2017-18 में करोड़ों रुपए की लागत से बना यह पंचायत भवन ,खंडहर हो रहा है।

दरसल मसला यह है कि जब अधिकारी और प्रतिनिधि अपने जिम्मेदारी से मुँह छुपाने लगते हैं तब ऐसे ही आम आदमी के टैक्स पैसे को पानी की तरह बहाया और बर्बाद किया जाता है, आज से तीन साल पहले जब यह भवन बना तो शायद पंचायतवासियों को काफी खुशी हुआ होगा कि अब पंचायत का काम सुचारू रूप से चलेगा, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि करोड़ो की लागत से बने इस भवन में जाने का कोई रास्ता ही नही है, जिस कारण से इस भवन पंचायत का कार्य होने के बजाय भैंस बाँधा जा रहा है।

स्थानीय अधिवक्ता व आरटीआई एक्टिविस्ट विद्यानारायण जी ने कई बार इस बाबत प्रखण्ड पदाधिकारियों से लेकर विभागीय मंत्रालय तक लिखित आवेदन दिया, लेकिन अबतक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

अब एकबार फिर जिलाधिकारी मधुबनी को लिखित में आवेदन दिया गया है, जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया है कि फरवरी तक पंचायत भवन में जाने हेतु रास्ता की व्यवस्था कर ली जाएगी और कार्य सुचारू रूप से आरम्भ हो जाएगा।।

Share It