करोड़ों की टैक्स चोरी में फरार चल रहे निलंबित आबकारी निरीक्षक उन्नाव से गिरफ्तार

उन्नाव:- उन्नाव जनपद में सहारनपुर के टपरी स्थित डिस्टलरी हाउस से एक ही रसीद पर करोड़ों का टैक्स चोरी कर वाहनों को गोदाम तक पहुंचाने के मामले में आरोपी पूर्व आबकारी निरीक्षक को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ लखनऊ ने 03 मार्च 2021 को उन्नाव शहर के मोतीनगर स्थित देशी शराब के गोदाम में छापा मारा था जहाँ सहारनपुर के टपरी स्थित डिस्टलरी हाउस से टैक्स चोरी कर भारी मात्रा में लाई गई लगभग दो करोड़ की शराब पाई गई थी। जिसके बाद जांच में पता चला था कि डिस्टलरी से क्षेत्रीय आबकारी वितरक, ट्रांसपोर्टर व फैक्टरी में नियुक्त आबकारी कर्मियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में टैक्स चोरी कर शराब निकाली गई। इस पर एसटीएफ ने शराब के गोदाम को सील कर दिया था और राजफाश होने के बाद तत्कालीन आबकारी निरीक्षक बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेरुइया गांव निवासी रवींद्र किशोर को निलंबित कर दिया गया था। एसटीएफ ने देर रात शहर के इंद्रानगर में किराये के मकान पर रह रहे फरार रवींद्र किशोर को गिरफ्तार कर लिया। टीम को उसके पास से एक मोबाइल, तीन हजार रुपये, आधार कार्ड मिला है।

Share It