अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 शतक लगा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछली 43 पारियों से सैकड़ा नहीं जड़ पाए हैं लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह कभी किसी व्यक्तिगत उपलब्धि को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी नहीं करते हैं। कोहली ने कहा, ‘मैं जिंदगी में कभी शतक के लिए नहीं खेला।’ पुणे में खेले गए दूसरे वनडे में हार के बाद एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बातें कही। दोनों ओपनर्स को सस्ते में गंवाने के बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला।
‘कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलता’
37 रन से टीम का स्कोर 158 रन तक ले गए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी हुई। इस बीच विराट ने 62 गेंदों में अपनी 62वीं फिफ्टी पूरी की। यह सीरीज में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था, जिस अंदाज में वह खेल रहे थे तो यह भरोसा जाग रहा था कि लंबे समय बाद उनके बल्ले से शतक आएगा, लेकिन ऐसा हो न सका। 32 वर्षीय विराट ने मैच के बाद मुरली कार्तिक से बातचीत करते हुए कहा कि, ‘मैं व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए नहीं खेलता। शायद यही वजह है कि मैंने इतने कम समय में इतने अधिक सैकड़े लगा दिए। टीम की जीत महत्वपूर्ण है। अगर मैं शतक लगाता हूं और टीम जीत हासिल नहीं करती तो वह कोई मायने नहीं रखता।’
488 दिन पहले बनाया था शतक
नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में उन्होंने सेंचुरी मारी थी। 488 दिन से कोहली के 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार जारी है। लेग स्पिनर आदिल रशीद की एक बेहतरीन गेंद पर विकेटकीपर कप्तान जोस बटलर ने उन्हें लपका। यह वनडे क्रिकेट में तीसरा मौका था जब रशीद ने उन्हें आउट किया। हालांकि आउट होने से पहले विराट ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार रन भी पूरे किए। टॉस गंवाकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 336 रन बनाए। केएल राहुल ने 108 रन बनाए। विराट कोहली ने 66 तो ऋषभ पंत ने 40 गेंद में ताबड़तोड़ 77 रन पीट दिए। अंतिम ओवर्स में हार्दिक पांड्या ने 16 गेंद में 35 रन तो क्रुणाल ने नौ गेंद में नाबाद 12 रन बनाए।
सचिन के रिकॉर्ड से सिर्फ छह शतक दूर
सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड 49 वनडे शतक से विराट कोहली सिर्फ छह कदम ही दूर हैं। 14 अगस्त 2019 को ही उन्होंने 43 एकदिवसीय शतक जड़ दिया था। इस बीच खेले गए 14 मैच में वह 45.85 की औसत से आठ अर्धशतक भी जमाते हैं। 89 और 85 का स्कोर भी बनाया, लेकिन करीब आने के बावजूद शतक नहीं बना पाए। बीती रात इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने लगातार चौथा वनडे अर्धशतक जमाया। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो वनडे मैचों में दो अर्द्धशतक (89 और 63) बनाए जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 56 रन बनाए थे।