नब्बे के दशक मे अपने अभिनय और खूबसूरती से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली सदाबहार अभिनेत्री जूही चावला अपने जमाने मे वालीबुड की टाप की नायिकाओं मे शुमार थी, जिस फिल्म मे भी जूही चावला होती थी , उस फिल्म का हिट होना पक्का होता था। आज भी लोग जूही की फिल्मों के गाने देश के किसी भी कोने में सुने जा सकते हैं।

जब जूही चावला ने अपना कैरियर शुरु किया था तब आज की तरह फिल्मों के प्रमोशन के लिये सोशल मीडिया नही था और न ही मार्केटिंग के अन्य तरीके। जूही चावला अभी सोनी टीवी पर कामेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ मे आई थी । उनके साथ उस दौर की अभिनेत्री मधु और आयशा जुल्का भी थी, उसी दौरान जूही ने बताया की जब उनकी हिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ रिलीज हो चुकी थी। तो रिलीज के अगले दिन ही हमने कुछ पोस्टर लिये और अपनी कालोनी मे ही आटो और टैक्सी के पीछे पोस्टर चिपकाने लगी।

जब आटो वालों से पूछती कि क्या मैं ये पोस्टर चिपका दूं आपकी टक्सी पर तो वो पहले पूछ्ते थे कि ये होरो कौन है और हीरोइन कौन है, होरो तक तो ठीक से सुनते लेकिन जब बताती की ये हीरोइन मै ही हूं तो कुछ तो पोस्टर लगवा लेते थे बाकी बोलते थे चलो भागो यहां ।
बाद मे कयामत से कयामत तक मेगा ब्लाकबस्टर साबित हुई और जूही चावला के कैरियर को इस फिल्म से एक नई उड़ान मिली।