उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रही है, सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही है।चुनावी भाषणों में जुवानी जंग तेज हो रही है, वार पलटवार का क्रम जारी है।ऐसे में शनिवार को योगी आदित्यनाथ के निशाने पर रहे सपा के मुखिया अखलेश यादव ।
रामपुर के विलासपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव रठोंडा में जन विश्वास यात्रा के समापन अवसर पर सपा सरकार की नाकामियों को बताते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “बबुआ बोल रहे थे कि हमारी सरकार होती तो भव्य राम मंदिर का निर्माण कराती, मैंने कहा कि कब्रिस्तान के बाउंड्री कराने से आपको फुर्सत मिलती तब तो राममंदिर के विषय में सोचते” इतना ही नही उन्होंने कहा कि ” राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले लोग आज राम मंदिर की बात कर रहे हैं, यह बदलाव है आपकी ताकत है आपके वोट बैंक की ताकत इन्हें नाक रगड़ने पर मजबूर कर रही है।”
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा 1947 के दौरान जो लोग पूर्वी पाकिस्तान, पश्चमि पाकिस्तान एवं पूर्वी बंगाल से पलायन हो कर आए थे उनके लिए भी सरकार विकास के सभी आयाम सुनिश्चित करने के दिशा में काम कर रही है।।