ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पद्म भूषण से नवाजा गया !

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को पद्म भूषण से नवाजा गया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को दिल्ली में पीवी सिंधु को पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान किया। दिल्ली में पद्म पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।

पीवी सिंधु की तो उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। साल 2016 में रियो में हुए ओलिंपिक में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था। साल 2015 में उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया था।

सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी के साथ पीवी सिंधु दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी खिलाड़ी बनी हैं। बता दें कि आज राष्ट्रपति भवन में आज पद्म पुरस्कार समारोह (Padma Awards ceremony) का आयोजन किया गया है।

इस वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा 119 पद्म पुरस्कार प्रदान किए जा रहे है। इस समारोह में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।

इस साल के पद्म पुरस्कार की सूची में 7 पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), 10 पद्म भूषण (Padma Bhushan) और 102 पद्म श्री पुरस्कार (Padma Shri Awards) शामिल हैं। इसके अलावा पुरस्कार पाने वालों में 29 महिलाएं, 16 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता और 1 ट्रांसजेंडर पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं।

Share It