देश में ओमिक्रॉन मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 228 पहुंच गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा केस आए हैं।
ओमिक्रॉन की बढ़ते मामलों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी ग्रहण लगा दिया है। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को बड़ी सभाओं और कार्यक्रमों को अनुमति न देने की सलाह दी है। वहीं, दिल्ली और मुंबई में कई पाबंदियां लगा दी गई हैं।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के एक आदेश के अनुसार, सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य समारोहों पर रोक लगा दी गई है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को आदेशों का पालन करने के लिये कहा गया है और जिला अधिकारियों को दैनिक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है। बाजार व्यापार संघों को भी निर्देशित किया गया है कि वे बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश न दें।